17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के बाद स्वाइप मशीन के लिए आवेदन आना शुरू

शेखपुरा : जिले में नोटबंदी के बाद अब दुकानदारों द्वारा स्वाइप मशीन लेने के लिए बैंकों में आवेदन आना शुरू हो गये हैं. इसके अलावा कैशलेस भुगतान के लिए लोग विभिन्न प्रकार के ई-वॉलेट भी स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. नोटबंदी के बाद कमोबेश अब यहां स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगी है. […]

शेखपुरा : जिले में नोटबंदी के बाद अब दुकानदारों द्वारा स्वाइप मशीन लेने के लिए बैंकों में आवेदन आना शुरू हो गये हैं. इसके अलावा कैशलेस भुगतान के लिए लोग विभिन्न प्रकार के ई-वॉलेट भी स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. नोटबंदी के बाद कमोबेश अब यहां स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगी है.

हालांकि पांच सौ रुपये के नये नोट का बड़ा खेप यहां नहीं आने से लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक तथा एटीएम से मिलने वाले 2000 के नोट से खरीदारी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चांदनी चौक शाखा के मुख्य प्रबंधक संजीत कुमार ने बताया कि प्वाइंट ऑफ सेल यानी (स्वाइप मशीन)

लेने के लिए व्यवसायियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. व्यवसायियों के चालू खाते पर यह मशीन आवंटित की जायेगी. अभी तक इस संबंध में कई आवेदन प्राप्त हुए हैं और अधिक संख्या में व्यापारी जानकारी के लिए बैंक पहुंच रहे हैं. उधर जिले के ग्रामीण बैंक में भी चालू खाता रखने वाले व्यापारी स्वाइप मशीन के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है.

ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि अभी तक उनके पास इस तरह के तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी को जल्द ही कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी.
ग्रामीण बैंक का माइक्रो एटीएम :
ग्रामीण बैंक का माइक्रो एटीएम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. ग्रामीण बैंक के 32 बीसीए यानी बैंक मित्र सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की नकदी की समस्या का निदान दे रहे हैं. ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इन बैंक मित्रों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम में किसी भी बैंक द्वारा जारी एटीएम से एक हजार रुपये से दो हजार रुपया तक की राशि ग्रामीणों को दी जा रही है. इसके अलावा ग्रामीण बैंक द्वारा चलंत एटीएम भी क्षेत्र में भेजा गया है. इस एटीएम वैन से लोगों को एटीएम के संचालन के साथ-साथ कैशलेस लेन-देन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें