घाटे में चल रहे विद्युत आपूर्ति के राजस्व को सुधारने में जुटा विभाग
Advertisement
रेवेन्यू लिंक सिस्टम से जुड़ी विद्युत आपूर्ति
घाटे में चल रहे विद्युत आपूर्ति के राजस्व को सुधारने में जुटा विभाग शेखपुरा : जिले में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अब रेवेन्यू लिंक से जुड़ गया है. इस नई व्यवस्था के तहत गांव में राजस्व के अनुसार विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. विभाग की माने तो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फिलहाल […]
शेखपुरा : जिले में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अब रेवेन्यू लिंक से जुड़ गया है. इस नई व्यवस्था के तहत गांव में राजस्व के अनुसार विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. विभाग की माने तो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फिलहाल 12 से 14 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है. कई माह पूर्व रेवेन्यू के अनुपात में विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था को सार्वजनिक किया था.
लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व के दृष्टिकोण से कोई सुधार नहीं आ सका. आखिरकार विभाग ने अपनी कार्य योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति में कटौती शुरू कर दिया है. विद्युत विभाग के इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं की परेशानी तो बढ़ी है. लेकिन किसानों को इसका सबसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. सबसे बड़ी विडंबना यह है राजस्व उगाही में फिसड्डी साबित हुए अधिकारियों के कमजोरियों का खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ेगा.
जिले में विभागीय दावों से अलग अगर हकीकत जाने तो अरियरी, शेखोपुर सराय, एवं चेवाड़ा जैसे सिंचाई प्रधान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है.
अस्सी प्रतिशत घाटे में चल रही विद्युत व्यवस्था : जिले में विद्युत व्यवस्था पर अगर नजर डाले तो यहां संसाधनों में गुणात्मक इजाफा हुए है. जिले में सभी 53 हजार विद्युत उपभोक्ता है. इन उपभोक्ताओं से विभाग को प्रतिमाह लगभग सवा करोड़ रुपये के राजस्व की उगाही होती है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है के विद्युत आपूर्ति की वर्तमान व्यवस्था के अनुरूप यहां लगभग 4.5 करोड़ रुपये प्रतिमाह विद्युत राजस्व की उगाही होनी चाहिए, विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए 80 प्रतिशत राजस्व के नुकसान का सामना विभाग को करना पड़ रहा है.
क्या है विद्युत आपूर्ति की स्थिति : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति ऐसी है कि खेत में फसल पटवन को लेकर किसान बिजली के इंतजार में खेतों में ही रतजगा करने को विवश हैं. शेखोपुर सराय प्रखंड में विद्युत आपूर्ति पर अगर नजर डालें तब यहां जब कभी भी बिजली आती है तो आधे घंटे से अधिक नहीं टिक पाती है. कुल मिलाकर यहां मात्र अब से 8 घंटे ही बिजली मिल पाती है. यही हाल अरियरी एवं चेवाड़ा प्रखंड की भी है. विद्युत आपूर्ति की जो वर्तमान अवस्था है वह लंबे अरसे के बाद खराब स्थिति में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जहां विद्युत व्यवस्था के बदौलत किसानों ने खेती का हौसला दिखाया वहां आज विद्युत के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के ग्रामीण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था रेवेन्यू लिंक सिस्टम पर आधारित है. यहां राजस्व के अनुपात में ही विद्युत आपूर्ति किया जाना है. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है. फिलहाल जिले में विद्युत आपूर्ति के राजस्व 80प्रतिशत नुकसान हो रहा है.
मो परवेज आलम, सहायक अभियंता, विद्युत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement