13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक विकास का उद्देश्य हो पूरा : अरुण

प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए अधिकारी. शेखपुरा. जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शैक्षणिक विषयों पर आकर्षक प्रदर्शनी को आकार देकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. इस मौके पर पेंटिंग एवं अन्य कलाकृतियों का जायजा ले रहे प्राचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में […]

प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए अधिकारी.

शेखपुरा. जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शैक्षणिक विषयों पर आकर्षक प्रदर्शनी को आकार देकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया.
इस मौके पर पेंटिंग एवं अन्य कलाकृतियों का जायजा ले रहे प्राचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्पर्धा का दौर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की चुनौतियों को खड़ा कर रहा है. मौके पर प्राचार्य ने यह भी कहा इस प्रदर्शनी में प्रशिक्षुओं ने जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है उसमें एक जिम्मेवार शिक्षक की झलक दिखाई दे रही है.
यह प्रशिक्षण और शिक्षक आने वाले समय में बेहतर शिक्षा व्यवस्था एवं राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले होंगे. मौके पर सत्र 2015 – 17 एवं 2016-18 के प्रशिक्षण ले रहे प्रारंभिक स्तर पर भाषा गणित एवं पर्यावरण से संबंधित एक से एक कलाकृतियों को प्रदर्शनी में स्थापित किया. इस आयोजन के मौके पर डायट के संकाय सदस्य सुनील कुमार ताती, संजीव कुमार, बलदेव प्रसाद, परशुराम सिंह, महेश प्रसाद, खुशनूद हसन,सच्चिदानंद कुमार, विद्यानंद झा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें