अच्छी कीमत के लिए परेशान हो रहे किसान
Advertisement
धान की खरीद नहीं रोष. कहीं नमी तो कहीं नोट बंदी का बहाना बना रहे
अच्छी कीमत के लिए परेशान हो रहे किसान शेखपुरा : जिले के किसानो का बदकिस्मती पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों प्याज की कीमतों में भारी गिरावट की स्थिति रहने के कारण बड़े नुकसान का सामना करने वाले किसानों को अब धान की कीमतों के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. […]
शेखपुरा : जिले के किसानो का बदकिस्मती पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों प्याज की कीमतों में भारी गिरावट की स्थिति रहने के कारण बड़े नुकसान का सामना करने वाले किसानों को अब धान की कीमतों के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. धान कटने शुरू हुए करीब 15 दिन हो गये लेकिन खेत और खलिहान में लगे धान का ढेर को बेचने के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है. धान फसल का समर्थन मूल्य के लिए एक तरफ जहां सरकार ने 01 दिसंबर से ही धान क्रय शुरूआत का घोषणा किया है.
वहीं दूसरी ओर धान फसल में निर्धारित मात्रा से अधिक नमी होने का बहाना बता कर पैक्स फिलहाल धान खरीदने के लिए अपना हाथ खड़े कर रखा है. विडंबना इतनी ही नहीं है जरूरतमंद किसान खेतों में रबी फसल एवं प्याज लगाने के लिए पूंजी की जुगाड़ में महाजनों के यहां भी धान बेचने को बेताब हैं. लेकिन महाजन भी नोट बंदी बताकर अपना हाथ खड़ा कर रहे हैं. किसानों के समक्ष खड़ी एक विकट परिस्थिति अब आने वाले रवि फसल के लिए भी मुसीबत बन रहा है.
धान का क्या है बाजार मूल्य:
जिले में अच्छी बारिश और मौसम के बेहतर स्थिति के कारण किसानों ने भी धान रोपनी में बढ़-चढ़कर अपना हौसला दिखाया. धान की फसल भी बेहतर हुई. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि नोट बंदी के कारण जिले में न धान की कीमत अच्छी है और ना ही खरीददार मिल रहे हैं. धान के कारोबारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के खुले बाजारों में सोनम धान की कीमत 13 से 14 सौ रुपये, सीता 11 से 12 सौ रुपये, मंसूरी 10 से 11 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजार भाव है. जबकि पिछले वर्ष धान की कीमतों में 50 से 100 रुपए अधिक उछाल था. इतना ही नहीं नोट बंदी के कारण वर्तमान में जिले के अंदर मात्र प्रतिदिन 6से7 ट्रक धान का लोडिंग हो रहा है. जबकि पिछले वर्ष इस समय प्रतिदिन 20 ट्रक धान की लोडिंग होती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement