19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं के अधिवेशन की तैयारी तेज

केंद्रों पर राशि के अभाव में पोषाहार के वितरण पर असर शेखपुरा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रविवार को बैठक की 10 से 12 दिसंबर तक पटना में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की चर्चा इस बैठक में की गयी. पटना में आयोजित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सेविकाओं को […]

केंद्रों पर राशि के अभाव में पोषाहार के वितरण पर असर

शेखपुरा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रविवार को बैठक की 10 से 12 दिसंबर तक पटना में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की चर्चा इस बैठक में की गयी. पटना में आयोजित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सेविकाओं को भाग लेने को लेकर रणनीति बनायी गयी. इस सम्मेलन में दूसरे प्रदेश से भी आंगनबाड़ी सेविका के साथ साथ मजदूर संगठन के बड़े बड़े नेता भाग लेने की सम्भावना है. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले बैठक का आयोजन सीपीआई कार्यालय कॉ. कार्यानंद शर्मा भवन में किया गया. इस तैयारी बैठक की अध्यक्षता कमला सिंहा ने किया.
इस बैठक में कर्मचारी नेता आनंदी सिंह सहित आंगनबाड़ी सेविका रेणु कुमारी,अनिता कुमारी,गायत्री कुमारी,विरमा कुमारी,प्रीति कुमारी, रूबी देवी,राखी देवी,संगीता देवी, सुमन देवी आदि मौजूद थी. बैठक में सभी सेविकाओं ने अपनी अपनी समस्या भी उठाई. समय पर मानदेय का भुगतान नही होने, राशि के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण नहीं किये जाने की बात उठायी गयी. भाड़े के मकान के चलने वाले आंगनबाड़ी सेविका को मकान मालिक के कोपभाजन का सामना भी करना पड़ता है. बैठक में सभी परियोजना में भी अलग अलग बैठक कर पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने को लेकर सेविकाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया गया तथा पटना अधिक से अधिक को ले जाने के लिए बताने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें