अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों को दी चेतावनी
Advertisement
हाजिरी काटने पर भड़के डॉक्टर
अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों को दी चेतावनी शेखपुरा : सदर अस्पताल में शुक्रवार को विलंब से पहुंचने वाले डॉक्टरों की हाजिरी काटे जाने पर संबंधित डॉक्टर भड़क गये और प्रभारी के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया. बाद में सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और अनुपस्थित […]
शेखपुरा : सदर अस्पताल में शुक्रवार को विलंब से पहुंचने वाले डॉक्टरों की हाजिरी काटे जाने पर संबंधित डॉक्टर भड़क गये और प्रभारी के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया. बाद में सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों को चेतावनी दी तथा भविष्य में इस तरह की घटना पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार के छुट्टी पर रहने के कारण उपाधीक्षक का प्रभार डॉ के पुरोषोतम पर था. सदर अस्पताल में समय पर नहीं आने वाले डॉ. वीरेंद्र कुमार,डॉ प्रियरंजन सहित अन्य के हाजिरी काट दी. विलंब से पहुंचने पर इन डॉक्टरों ने हाजिरी कटी देखकर हंगामा शुरू कर दिया तथा हाजिरी काटने वाले प्रभारी उपाधीक्षक से भी उलझने का प्रयास करने लगे. इस मौके पर सदर अस्पताल में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीज और परिजन इस घटना को चटकारा लेकर देखने लगे. इसी बीच हंगामे की सूचना सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह तक पहुंच गयी. वे वहां पहुंचे और इस घटना की घोर निंदा की. सिविल सर्जन ने हाजिरी काटने की कार्रवाई को सही ठहराया और हंगामा करने वाले को ऐसी हरकत से बाज आने की चेतावनी दी. सिविल सर्जन के बाद में पत्रकारों को बताया कि यह मामला अब पूरी तरह शांत हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement