समीक्षा. रतोइया घाट के सीमा विवाद को लेकर बैठक में भिड़े दो पार्षद
Advertisement
नाले के पानी के निकास की योजना को मिली सहमति
समीक्षा. रतोइया घाट के सीमा विवाद को लेकर बैठक में भिड़े दो पार्षद तीन करोड़ से अधिक की योजना पर लगी मुहर शेखपुरा : नगर परिषद की सामान्य बैठक में उक्त वक्त अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब छठ पर्व के कुछ दिन पहले ही रतोइया घाट के सीमा विवाद में नगर उपसभापति और […]
तीन करोड़ से अधिक की योजना पर लगी मुहर
शेखपुरा : नगर परिषद की सामान्य बैठक में उक्त वक्त अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब छठ पर्व के कुछ दिन पहले ही रतोइया घाट के सीमा विवाद में नगर उपसभापति और एक पार्षद भीड़ गये. दरअसल यह स्थिति तब हुई जब वहां बीस लाख की लागत से नाले के पानी की निकास के लिए योजना को स्वीकृति दी जा रही थी. इस मौके पर वार्ड नं. 02 के पार्षद मो. शफीके ने बैठक के दौरान रतोइया घाट को अपने वार्ड में होने की ताल ठोक दी.
इसके बाद वार्ड आठ के पार्षद व नगर उपसभापति ने उक्त घाट को अपने वार्ड के सीमा क्षेत्र में होने का दावा ठोका. इस बैठके के दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. आखिर में इस मामले में कार्यपालक अधिकारी को हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया. इस मामले की जांच का जिम्मा कार्यपालक पदाधिकारी को दी गई.
रतोइया घाट की इस योजना को लेकर नगर के उपसभापति ने अपने निधि से राशि मुहैया कराया था. नगर सभापति की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर परिषद के सभी 27 वार्डों में दस दस लाख की गली, नाली, पीसीसी समेत अन्य योजना को स्वीकृति दी गई. इस बैठक के मौके पर सभी वार्ड पार्षदों की मांग पर दस दस एलइडी लाइट के लिए स्वीकृति के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद सिंह, पार्षद गंगा कुमार यादव, दिनेश कुमार, आलमगीर, राम श्रींगार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement