21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डॉक्टरों की कमी होगी दूर: डॉ कमल

एसआरएल कैंपस में निःशुल्क कैप की तैयारी शेखपुरा : जिले में महिला चिकित्सक का आभाव एक बड़ी चुनौती बनकर रह गयी है. सरकारी से लेकर निजी चिकित्सा महकमा इस कमी से परेशान है.महिला मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिले से बाहर अस्पतालों के भीड़ एवं अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड रहा है.जिले में […]

एसआरएल कैंपस में निःशुल्क कैप की तैयारी

शेखपुरा : जिले में महिला चिकित्सक का आभाव एक बड़ी चुनौती बनकर रह गयी है. सरकारी से लेकर निजी चिकित्सा महकमा इस कमी से परेशान है.महिला मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिले से बाहर अस्पतालों के भीड़ एवं अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड रहा है.जिले में अत्याधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुका एसआरएल अब महिला चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर पहल कदमी कर रहा है.अस्पताल प्रबंधन महिला चिकित्सक की तैनाती कर दशकों से व्याप्त समस्या से निजाद दिला रहा है.
जिले में महिलाओं को बेहतर चिकित्सा लाभ दिलाने की दिशा में काम कर रहा एसआरएल अस्पताल के द्वारा निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा.इसकी जानकारी देते हुए डॉ.कमल ने बताया 13 नवम्बर को एसआरएल अस्पताल कैपस में महिला एवं शिशु रोग का स्पेशल चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.इस कैप में महिलाओ को चिकित्सा का लाभ महिला चिकित्सक के द्वारा दिया जाएगा .
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
समाज में बेटियों के अहमियत के प्रति आम लोगो में जागरूकता के लिए एसआरएल अस्पताल प्रबंधन बेटी के जन्म पर प्रसव और आपरेशन का निःशुल्क चिकित्सा लाभ दिया जा रहा है .इस वावत डॉ.कमल ने बताया की बेटियों के जन्म पर अस्पताल प्रबंधन गर्भवती महिलाओं को यह चिकित्सा सेवा लगतार जारी रखा जाएगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें