शेखपुरा : जिले में अक्तूबर माह के खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद मंगलवार को कमासी के जनवितरण विक्रेता बच्चन देव कुमार के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया. इसी मामले में चेवाड़ा के एकारामा पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार के जनवितरण लाइसेंस को लेकर पूछे […]
शेखपुरा : जिले में अक्तूबर माह के खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद मंगलवार को कमासी के जनवितरण विक्रेता बच्चन देव कुमार के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया. इसी मामले में चेवाड़ा के एकारामा पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार के जनवितरण लाइसेंस को लेकर पूछे गये स्पष्टीकरण के जवाब का इंतजार है.
इस संबंध में एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह के खाद्यान्न में गड़बड़ी की शिकायत एकरामा पैक्स व कमासी जनवितरण के खिलाफ मिली थी. इस मामले में स्थानीय मार्केटिंग आफिसर ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी को सामने लाया था.
इसके बाद उक्त डीलरों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. इस कार्रवाई के बाद स्पष्टीकरण को लेकर कमासी के जनवितरण के द्वारा दिये गये तथ्यों का अवलोकन किया गया. गड़बड़ी सामने आते ही कार्रवाई की गयी. जबकि एकरामा पैक्स के द्वारा अब तक स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त नहीं हो पाया है. इस कारण अभी कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
ज्ञात हो कि जिले में बड़े पैमाने पर अक्तूबर माह का खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की बात सामने आयी थी. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.