शेखपुरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के लिए घर- घर जा कर सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है. प्राधिकार के नामित अधिवक्ता और पारा लीगल स्वयंसेवक लोगों से लोक अदालत में आकर मामले के निष्पादन की भी अपील करेंगे. जिला जज अलोक कुमार पांडेय के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसर इस क्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक लगाये गये हैं.
स्वयंसेवक लोगों के घर- घर जाकर सूचना प्राप्त करेंगे कि उनके घर के कितने बंदी जेल में बंद हैं. कितने मामले न्यायालय में लंबित हैं और उन्हें वहां से क्या न्यायिक सुविधा प्राप्त हो रही है. स्वयंसेवक यह भी पता करेंगे कि कितने घरों में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति हैं और उन्हें कानूनी मदद की आवश्यकता है. जिला जज ने सभी स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर उन्हें उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया है.