शेखपुरा : नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक बार फिर एक युवक बन गया और होश में आ जाने के बावजूद उक्त युवक अभी भी कुछ भी बताने की हालत में नही है. जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि उक्त युवक नशे की हालत में किसी तरह लड़खड़ाते हुए सदर प्रखंड के धरमपुर गांव पहुंचा एवम् फिर सड़क किनारे ही निढाल होकर पड़ा रहा. अहले सुबह ग्रामीणों की नजर जब युवक पर पड़ी तो वे लोग उस युवक को जगाने का प्रयास करने लगे.
इसी दौरान युवक की हालत देखकर ग्रामीणों को आभास हो गया कि उक्त युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया है. उक्त युवक को खिलायी गयी नशीली पदार्थ का असर इतना जबरदस्त था कि होश में आ जाने के बावजूद युवक मानो पूरी तरह नशे की हालत में ही हो और अपने बारे में कुछ भी बता पाने में पूरी तरह असमर्थ हो.