19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में खरीफ की अच्छी फसल होने की उम्मीद

शेखपुरा : जिले में खरीफ फसल के उम्दा होने के आसार है. परंतु रबी फसल के लिए किसी प्रकार के बीज यहां अभी तक नहीं आने से कुछ निराशा भी देखी जा रही है. अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा बुधवार को कृषि विभाग के टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में […]

शेखपुरा : जिले में खरीफ फसल के उम्दा होने के आसार है. परंतु रबी फसल के लिए किसी प्रकार के बीज यहां अभी तक नहीं आने से कुछ निराशा भी देखी जा रही है. अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा बुधवार को कृषि विभाग के टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में खरीफ फसल के अलावा रबी फसल के बारे में समीक्षा की गयी. इस समीक्षा बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लाल वचन राम सहित इससे जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिले में खरीफ के उपज के लिए 25 हजार हेक्टेयर भू-भाग पर धान का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से लक्ष्य से ज्यादा 21751 हेक्टेयर में धान की रोपनी की गयी है. बरसात के मौसम में लगातार हुई बारिश से धान की उपज के बेहतर आसार है. इसी प्रकार इस खरीफ मौसम में चार हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें भी लक्ष्य से ज्यादा की खेती की गयी.

हालांकि दलहन के लक्ष्य 1600 हेक्टेयर में से 1015 हेक्टेयर में ही खेती हो पायी. जानकारी दी गयी कि धान की फसल को बचाने के लिए 6411 किसानों के बीच 45.39 लाख रुपये डीजल अनुदान भी अभी तक वितरित किया गया है. जिले के डीजल अनुदान के मद में 47.38 लाख से ज्यादा रुपये प्राप्त हुए थे. रबी मौसम में 34500 एकड़ भू-भाग पर खेती का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 22 हजार एकड़ पर गेहूं तथा शेष पर दलहन तथा तिलहन फसल का लक्ष्य रखा गया है.

बैठक में बताया गया कि अब कृषि विभाग का पूरा धान रबी फसल की ओर लगा हुआ है. जिला स्तरीय कृषि कार्यशाला के बाद प्रखंड स्तर पर किसानों को रबी फसल के गुर सिखाये जा रहे हैं. रबी के लिए बीज की मांग सरकार से की जा रही है तथा कृषि विभाग को किसानों को जीरो टीलेज विधि से गेहूं की खेती करने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें