17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित

शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजीत खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने इस प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्यामा सराेवर पार्क में आयोजीत कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बरमा ने प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा को हराया,जबकि बालिका वर्ग में […]

शेखपुरा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजीत खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने इस प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्यामा सराेवर पार्क में आयोजीत कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बरमा ने प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा को हराया,जबकि बालिका वर्ग में इसलामिया उच्च विद्यालय ने तैलिक बालिका उच्च विद्यालय को पराजित किया.

रस्साकशी में भी इसलामिया उच्च विद्यालय ने प्लस टू उच्च विद्यालय को हराया. जबकि बालिका वर्ग में भी इसलामिया ने तैलिक बालिका उच्च विद्यालय को हराया. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बुर्जुगों व महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित किया गया था.
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में पेंशनर समाज केे उमेश प्रसाद सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सीताराम सिंह द्वितीय और बृज किशोर प्रसाद सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार स्लो साईकिल रेस में बर्षा कुमारी इक्षिका कुमारी और मधु कुमारी को क्रमश: प्रथम , द्वितीय ओैर तृतीय पुरस्कार से सम्मानीत किया गया. ताईक्वाडो में कुंदन कुमार बंटी कुमार और रोहित कुमार तथा बालिका वर्ग में पूजा कुमारी, पूजा शर्मा और मोनीका विरांगना को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानीत किया गया. इसके अलावा पहले से चल रहे 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ के पगतिभागियो को भी सम्मानीत किया गया. 100 मीटर में च्रन्द्रशेखर कुमार प्रहलाद कुमार अनिमेश कुशवाहा तथा बालिका वर्ग में वैष्णवी कुमारी श्रृतु कुमारी और पूजा कुमारी तथा 400 मीटर दौड़ में राहुल कुमार विकास कुमार अभिराम कुमार और बालिका वर्ग में शिवानी नीतू और बर्षा ने बाजी मारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें