Advertisement
टेंपो से कुचल कर छात्र की मौत, जाम की सड़क
विद्यालय प्राचार्य की परिजनों ने की पिटाई बरबीघा (शेखपुरा) : नगर पंचायत के कोयरी बीघा स्थित एक आवासीय विद्यालय के 12 वर्षीय छात्र की मौत मंगलवार को अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे टेंपो से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही हो गयी. मृत छात्र कोयरी बीघा के रामदेव पासवान का नाती बताया जाता […]
विद्यालय प्राचार्य की परिजनों ने की पिटाई
बरबीघा (शेखपुरा) : नगर पंचायत के कोयरी बीघा स्थित एक आवासीय विद्यालय के 12 वर्षीय छात्र की मौत मंगलवार को अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे टेंपो से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही हो गयी. मृत छात्र कोयरी बीघा के रामदेव पासवान का नाती बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टिफिन की घंटी बजते ही छात्र अपने पड़ोस में स्थित नानी घर खाना खाने के लिए निकला था कि कुटौत से आ रहे एक टेंपो की चपेट में आकर वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया और अत्यधिक खून बहने के कारण छात्र ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर रोते-कलपते परिजनों एवं उग्र ग्रामीणों द्वारा लाश के साथ जहां सड़क जाम कर दिया गया, वहीं दर्जनों ग्रामीणों द्वारा घटना के लिए विद्यालय प्रबंधन को दोषी बताते हुए प्राचार्य विजय कुमार की धुनाई कर दी.
घटना की सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाप्रभारी चमल लाल पिंजुआ, सीआइ कृष्ण चंद्र सिंह एवं सीओ मनीष कुमार द्वारा उग्र ग्रामीणों से प्राचार्य की जान बचायी गयी. समाचार प्रेषण तक मुख्यमंत्री पारिवारिक सहायता योजना के द्वारा निर्धारित 20 हजार नकद तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार देकर स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास मौजूद प्रशासन द्वारा जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement