अरियरी (शेखपुरा) : अंचल कार्यालय अरियरी में जिले के अन्य अंचलों से स्थानांतरण के बाद तीन राजस्व कर्मचारियों ने योगदान दिया, जिन्हें सीओ अनुज कुमार ने सोमवार को विभिन्न राजस्व ग्राम कचहरी का प्रभार सौंपा.
जानकारी के अनुसार भागीरथ यादव को राजस्व ग्राम कचहरी हुसैनाबाद व डीहा, पांडेय जी को कसार, वीमान व सनैया, लाल बहादुर शास्त्री को चोरवर व वरूणा, शंकर सुमन को चोढ़ दरगाह एवं राजकुमार वर्मा को एफनी व हजरतपुर मड़रो का प्रभार दिया गया. सभी राजस्व कर्मचारियों को यथाशीघ्र अपने-अपने क्षेत्र का कार्यभार संभालते हुए राजस्व वसूली व दाखिल- खारिज संबंधी लंबित मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया गया.
अंचलाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि उपरोक्त राजस्व कर्मचारियों के योगदान करने के उपरांत अब दाखिल-खारिज व राजस्व वसूली में तेजी आयेगी.