राज्य सरकार की नीतियों ने बिहार के कृषकों को किया वंचित
जिले में सूखे की हालात पर भी नसीहत
शेखपुरा : केंद्रीय राज्य मंत्री व नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के अंदर किसानों की समृद्धि के लिए बेहतर काम कर रही है. भगवान भरोसे चल रहे कृषकों को फसल बीमा का सहारा दिया. इसमें डेढ़ से ढाई प्रतिशत प्रीमियम का राहत दिया गया. लेकिन बिहार सरकार ने किसानों के हित में बीमा कंपनियों से एकरार नहीं किया. बैंकों ने भी कहा आज तक राज्य सरकार का कोई निर्देश नहीं प्राप्त हो सका.
राज्य सरकार के इस रवैये से कृषकों के प्रति मंशा साफ होती है. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ की आपदा होती है. उसमें किसानों की मेहनत और पूंजी समाप्त होने के बाद बीमा एक बड़ा सहारा होता है लेकिन केंद्र सरकार की देश भर में चल रही फसल बीमा योजना से किसान हित में राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. रविवार को जिले के अतिथि गृह में पत्रकारों के समक्ष जिले में सुखाड़ की स्थिति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन को संयुक्त कार्य योजना से नलकूपों को चालू कराये जायें.
साथ ही कैंप लगाकर लघु सिंचाई विभाग के जरिये 1969 के तर्ज पर सिंचाई परियोजनाओं को लेकर पालन किया जाये. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पार्टी नेता संजीत प्रभाकर समेत अन्य लोग मौजूद थे.