17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की सजगता से टला खतरा

तीन घंटे तक मौत बन कर मंडराता रहा 11 हजार वोल्ट विद्युत तार देवपुरी गांव के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर गिरा था तार शेखपुरा/अरियरी : अरियरी के देवपुरी गांव के लोगों ने बुधवार को साहस का परिचय देते हुए उस वक्त चार घंटे तक राहगीरों की जान बचाते रहे जब सुबह पांच बजे गिरी […]

तीन घंटे तक मौत बन कर मंडराता रहा 11 हजार वोल्ट विद्युत तार

देवपुरी गांव के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर गिरा था तार
शेखपुरा/अरियरी : अरियरी के देवपुरी गांव के लोगों ने बुधवार को साहस का परिचय देते हुए उस वक्त चार घंटे तक राहगीरों की जान बचाते रहे जब सुबह पांच बजे गिरी 11 हजार वोल्ट तार से जान-माल की क्षति रोकने के लिए बिजली नहीं काटी जा सकी. सबसे बड़ी बात यह भी है कि लोग तार गिरने के बाद घंटों ग्रामीण विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से लेकर ऑपरेटर तक को फोन करते रहे और कोई अधिकारी सुध लेने भी नहीं पहुंचे.
ग्रामीणों में रामादास रविदास, अनिल दास, कारू पासवान, सुबोध महतो ने बताया कि फर पर स्थित पावर ग्रिड के कर्मी तार गिरने की सूचना पर विश्वास नहीं कर रहे थे. जबकि सहायक अभियंता और कनीय अभियंता फोन ही रिसिव नहीं कर रहे थे. आखिरकार विद्युत प्रभावित होने से पीडि़त करीब दो दर्जन गांव के लोगों का बारी-बारी कर विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी का फोन आने लगा तब जाकर करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति ठप की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम 04 बजे तक कोई अधिकारी या विद्युत कर्मी घटना स्थल पर झांकने तक नहीं पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत तार गिरने के बाद सुबोध महतो के पुंज में आग लग गयी. तब मां पानी लेकर आग बुझाने जा रही थी. तभी वहां खड़े ग्रामीणों ने उन्हें रोक कर एक अनहोनी की घटना को रोकने में कामयाबी हासिल की. बाद में एक के बाद एक कई यात्री वाहनों को रोक कर उन्हें सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाया. ग्रामीणों ने एक घंटे के बाद जब 10 मिनट के लिए बिजली कटी तब लोगों ने लाठी डंडे से विद्युत तार को मुख्य सड़क मार्ग से किनारे हटाया और आवागमन को बहाल किया.
ग्रामीणों ने चार घंटे तक गिरे हुए विद्युत तार में विद्युत बहाल रहने से जुड़े मामले में जिम्मेवार लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड बेलछी, मनकौल, बेलदरिया, सनैया, भोजडीह, देवपुरी, सहनौरा, जखौर, ऐझनी, धनकौल समेत दो दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है. इधर सहायक अभियंता विद्युत परवेज आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. विद्युत बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें