21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार हेक्टेयर में रोपनी का लक्ष्य

शेखपुरा में दो तिहाई धान का बिचड़ा गिराया बारिश से किसानों में खुशी शेखपुरा : जिला में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दो तिहाई धान का बिचड़ा खेतों में गिराया जा चुका है़ साथ ही तीन दिनों से अच्छी बारिश के बाद जिले में लगभग 05 प्रतिशत भू-भाग में धान की रोपनी भी हो चुकी है़ […]

शेखपुरा में दो तिहाई धान का बिचड़ा गिराया

बारिश से किसानों में खुशी
शेखपुरा : जिला में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दो तिहाई धान का बिचड़ा खेतों में गिराया जा चुका है़ साथ ही तीन दिनों से अच्छी बारिश के बाद जिले में लगभग 05 प्रतिशत भू-भाग में धान की रोपनी भी हो चुकी है़ जिले में 25000 हेक्टेयर भू-भाग में धान की रोपनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें संकर, श्री विधि और हाइब्रिड प्रभेद के धान शामिल है़ तीन दिनों से क्रमश: 56 एमएम, 35 एमएम और 33 एमएम बारिश से किसानों के चेहरे ख्यिाले हुए हैं और खेती के काम में जुट गये है. कृषि विभाग से प्राप्त आधिकारिक अंकों के अनुसार जिले में 2500 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा डालने का लक्ष्य रखा गया था़
अभी तक 1718 हेक्टेयर भू-भाग में धान का बिचड़ा डाल दिया गया है़ शेष डालने का काम तेजी से किया जा रहा है़ धान के अलावे यहां के किसान अन्य खरीफ फसल की बुआई में भी लगे हुए है़ं चार हजार हेक्टेयर में मक्का लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 2826 हेक्टेयर में मक्का लगा दिया गया है़ उसी प्रकार 1600 हेक्टेयर अरहर व उड़द में से 358 हेक्टेयर आच्छादित कर दिया गया है़ जिले में अच्छी बारिश से किसानों का काम तेजी से चल रहा है़ जुलाई माह में यहां औसतन 260 एमएम वर्षापात दर्ज किया जा चुका है़ इस साल खरीद फसल को लेकर अच्छे आसार दिख रहे है. कृषि विभाग द्वारा वर्षापात के अलावा खेतों पर भी नजर रखी जा रही है तथा खरीफ के फसल धान सहित अन्य फसल के उत्पादन को लेकर विभाग द्वारा सभी तरह की सहुलियत दिये जाने का कार्यक्रम तैयार कर दिया गया है़ कृषि विभाग के कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार हमेशा किसान तथा खेतों के संपर्क में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें