विस्फोट से गांव में मची अफरा-तफरी
Advertisement
पहाड़ी भूखंडों में ब्लास्टिंग के बाद कुंडा में दहशत
विस्फोट से गांव में मची अफरा-तफरी शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरैटा गांव से सटे पहाड़ी भूखंड में उत्खनन के दौरान मानकता से अधिक क्षमता की धमाके से एक बार फिर दोनों गांवों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धमाका इतना जोरदार था कि पास स्थित कुंडा एवं पथरैटा गांव के कई लोग […]
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरैटा गांव से सटे पहाड़ी भूखंड में उत्खनन के दौरान मानकता से अधिक क्षमता की धमाके से एक बार फिर दोनों गांवों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धमाका इतना जोरदार था कि पास स्थित कुंडा एवं पथरैटा गांव के कई लोग डर के मारे अपने-अपने घरों को छोड़ कर बाहर निकल गये.
गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बना गया. इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि लीजधारक की करतूत पर शिकंजा कसने में नाकाम जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. घटना को लेकर आक्रोशित दोनों गांवों के ग्रामीणों में अजय कुमार मो. वहाबउद्दीन मो. मंसूर आलम, अमली देवी, मो. नसीम, इंदु देवी, सावित्री देवी समेत अन्य लोगों ने कहा कि गुरुवार के दिन करीब 11 बजे की इस घटना ने पहाड़ी भूखंड के समीप स्थित गांवों की घनी आबादी और बुजुर्गों को भय के साये में जीने को विवश कर दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि जोरदार धमाके की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है एवं इस दौरान घरों में कंपन तक हो जाने के कारण भूकंप जैसा एहसास हो जाता है तथा लोग घर छोड़ कर बाहर भागने को विवश हो जाते हैं. लगातार इस प्रकार की घटनाओं के बावजूद नियमों को ताक पर रख उत्खनन करने वाले निर्माण कंपनियों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो ग्रामीण सड़कों पर उतर बड़ा प्रदर्शन करने को विवश हो जायेंगे. इसके अलावे नियमों के उलट इस मामले में एसपी राजेंद्र कुमार भील ने जांच की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement