बाल विकास परियोजना में शुरू की गयी प्रक्रिया
Advertisement
17 सेविका और 15 सहायिकाएं की जायेंगी बहालQ
बाल विकास परियोजना में शुरू की गयी प्रक्रिया शेखपुरा : विभिन्न कारणों से जिले में रिक्त हुए सेविकाओं के 17 एवं सहायिकाओं के 15 पदों को भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा इसकी अंतिम तैयारी की जा रही है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले में वैसे केंद्र […]
शेखपुरा : विभिन्न कारणों से जिले में रिक्त हुए सेविकाओं के 17 एवं सहायिकाओं के 15 पदों को भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा इसकी अंतिम तैयारी की जा रही है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले में वैसे केंद्र जहां की सेविकाएं और सहायिकाओं के या तो अन्य नौकरियों में चले जाने के कारण अथवा किसी और कारणों से पद रिक्त हो गया उस पद के लिए नये सिरे से चयन प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
जिले में रिक्त सेविका और सहायिकाओं के पदों पर अगर नजर डालें तो चेवाड़ा प्रखंड में 4 सहायिका के पद पर चयन प्रक्रिया अपनायी जायेगी. शेखपुरा में 5 सेविका एवं 4 सहायिका, घाट कोसुम्भा प्रखंड में 1 सेविका, 1 सहायिका अरियरी में 1 सेविका 4 सहायिका, शेखोपुर सराय में 1 सेविका 3 सहायिका एवं बरबीघा प्रखंड में सेविका के 5 एवं सहायिका के 3 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर रिक्तियों को भरा जायेगा.
इस बाबत बाल विकास परियोजना की प्रभारी पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए सेविका का मैट्रिक एवं सहायिका का साक्षर होना अनिवार्य है. महिला पर्यवेक्षिका को ही आम सभा का अधिकार दिया गया है. इसके लिए निर्देश के आलोक में विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement