13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख-उपप्रमुख चुनाव में गड़बड़ी का मुद्दा पहुंचा आयोग

शेखपुरा : जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में 18 जून को संपन्न शेखोपुरसराय प्रखंड प्रमुख चुनाव में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस गड़बड़ी को लेकर प्रखंड प्रमुख की द्वितीय प्रतिद्वंद्वी अनीता देवी एवं उपप्रमुख प्रतिद्वंद्वी उषा सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग से गड़बड़ी की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वोटिंग […]

शेखपुरा : जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में 18 जून को संपन्न शेखोपुरसराय प्रखंड प्रमुख चुनाव में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस गड़बड़ी को लेकर प्रखंड प्रमुख की द्वितीय प्रतिद्वंद्वी अनीता देवी एवं उपप्रमुख प्रतिद्वंद्वी उषा सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग से गड़बड़ी की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वोटिंग के दौरान पांची पंचायत की पंस सदस्या गिरिजा देवी के वोटिंग में सहयोगी का उपयोग तब किया गया जब कई सदस्य विरोध कर रहे थे. निर्वाचित सदस्यों को वोट के लिए सहयोगी का प्रावधान है ही नहीं.

प्रखंड में 9 सदस्य हैं. एक वोट से प्रखंड प्रमुख बेबी देवी निर्वाचित हुई थीं. लॉटरी से उप प्रमुख के लिए कार्यानंद राम के पक्ष में फैसला आया. उप प्रमुख पद को लेकर शिकायतकर्ताओं ने कहा कि दो प्रत्याशियों के बीच बराबरी का मुकाबला हो तब टॉस कर फैसला होना चाहिए. तीन प्रत्याशियों के बीच बराबरी की स्थिति में लॉटरी कराये जाने का प्रावधान है. शिकायत कर्ताओं ने निर्वाची अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगा कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें