अरियरी (शेखपुरा) : पंजाब के अंबाला स्थित जूट बैग की फैक्टरी में काम कर रहे शेखपुरा के 25 वर्षीय मजदूर की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई घटना के बाद सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल अंबाला के लिए रवाना हो गये. मृतक सनैया पंचायत के नौका डीह गांव निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है. मृतक की मौत के बाद बूढ़े पिता के अलावे विधवा और दो बच्चों का सहारा छिन गया.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले पांच-छह सालों से अंबाला में मजदूरी करता था. घटना के दरम्यान वह अंबाला के जूट बैग फैक्टरी में काम कर रहा था तभी फैक्टरी के समीप 11 हजार विद्युत तार स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना से मजदूर की मौत हो गयी. घटना को लेकर नेता जितेंद्र नाथ ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा की दिशा में जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही घटना पर गहरी संवेदना भी प्रकट की.