बरबीघा (शेखपुरा ) : इस्लामिक कैलेंडर के 9वें माह रमजान के मुबारक महीने में रोजा रख अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों के मगफरात की दुआएं हर मुसलमान का फर्ज है. ये बातें मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजी में आयोजित इफ्तार पार्टी में हाफिज मो. फखरूद्दीन ने कहीं.
मुख्य अतिथियों के रूप में आमंत्रित जिला परिवहन पदाधिकारी मो. कामिल अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकी उद्दीन अहमद, डीसीएलआर मो. युनूस अंसारी, बीडीओ डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एसकेआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. भवेश चंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने भी आयोजित इस इफ्तार पार्टी के पूर्व इस रमजान महीने को पाक और मुबारक बताया. इफ्तार पार्टी में आमंत्रित गणमान्य अतिथियों का स्वागत इंस्टीच्यूट के प्राचार्य और निदेशक मो. शब्बीर हुसैन बंटी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता मो. चांद और मो. चांद और मो. शाकिर ने भाग लिया.