10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मुसलमान पर फर्ज है रोजा : हाफिज फखरुद्दीन

बरबीघा (शेखपुरा ) : इस्लामिक कैलेंडर के 9वें माह रमजान के मुबारक महीने में रोजा रख अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों के मगफरात की दुआएं हर मुसलमान का फर्ज है. ये बातें मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजी में आयोजित इफ्तार पार्टी में हाफिज मो. फखरूद्दीन ने कहीं. मुख्य अतिथियों के रूप में आमंत्रित जिला परिवहन […]

बरबीघा (शेखपुरा ) : इस्लामिक कैलेंडर के 9वें माह रमजान के मुबारक महीने में रोजा रख अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों के मगफरात की दुआएं हर मुसलमान का फर्ज है. ये बातें मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ बायोलॉजी में आयोजित इफ्तार पार्टी में हाफिज मो. फखरूद्दीन ने कहीं.

मुख्य अतिथियों के रूप में आमंत्रित जिला परिवहन पदाधिकारी मो. कामिल अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकी उद्दीन अहमद, डीसीएलआर मो. युनूस अंसारी, बीडीओ डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एसकेआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. भवेश चंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने भी आयोजित इस इफ्तार पार्टी के पूर्व इस रमजान महीने को पाक और मुबारक बताया. इफ्तार पार्टी में आमंत्रित गणमान्य अतिथियों का स्वागत इंस्टीच्यूट के प्राचार्य और निदेशक मो. शब्बीर हुसैन बंटी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता मो. चांद और मो. चांद और मो. शाकिर ने भाग लिया.

इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रौशन कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा शैलेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दामोदर वर्मा, अरूण साथी, मनोज कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर सुधांशु कुमार, एसकेआर के पाली विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र पांडेय आदि गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें