शेखपुरा : जिला न्यायालय में चतुर्थ वर्ग के खाली 36 पदों को भरने के लिए दस हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून बीत जाने के बाद भी डाकघर में आवेदन आने का सिलसिला जारी है. हालांकि समय सीमा बीत जाने के बाद डाक घरों में आने वाले आवेदन को जमा नहीं लिया जायेगा. डाकघर के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पांच सौ से ज्यादा आवेदन डाकघर में आये जिन्हें वापस कर दिया जायेगा.
इसके पूर्व लगभग एक माह तक की आवेदन जमा करने की अवधि में डाकघर द्वारा 10291 आवेदन न्यायालय पहुंचाये गये. डाक विभाग प्रतिदिन 500 से एक हजार तक आवेदन डाकघर से विशेष वाहन से जिला न्यायालय पहुंचा रहा था. न्यायालय में भरती के लिए आवेदन देने वालों में स्थानीय लोगों की संख्या ही ज्यादा है पर उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड आदि प्रांतों से भी काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. स्थानीय डाकघर आने वाले सभी आवेदनों को सुरक्षित जिला न्यायालय पहुंचा दिया गया है.