जिला स्तरीय शिव गुरु परिचर्चा
Advertisement
विनम्र स्वभाव समाज में दिलाता है व्यक्तित्व को पहचान
जिला स्तरीय शिव गुरु परिचर्चा शेखपुरा : जिला स्तरीय शिव चर्चा के आयोजन में वक्ताओं ने समाज में अमन-भाईचारा और समृद्धि के लिए कई सद्गुणों का बखान किया. वक्ताओं में शिव शिष्य आरपी सिंह, सुधीर प्रसाद एवं रीता देवी ने कहा कि विनम्र स्वभाव से लोगों के समाज में खास पहचान मिलती है. उदाहरण स्वरूप […]
शेखपुरा : जिला स्तरीय शिव चर्चा के आयोजन में वक्ताओं ने समाज में अमन-भाईचारा और समृद्धि के लिए कई सद्गुणों का बखान किया. वक्ताओं में शिव शिष्य आरपी सिंह, सुधीर प्रसाद एवं रीता देवी ने कहा कि विनम्र स्वभाव से लोगों के समाज में खास पहचान मिलती है. उदाहरण स्वरूप कहा कि मनुष्य के मुंह में दांत जो पत्थर के समान कठोर होते हैं. दांत बुढ़ापा आते-आते झड़ने लगता है. उसी के बगल में जीभ जो काफी कोमल होता है, जो मानव के विनम्र स्वभाव के समान जीवन भर साथ देते हैं. आज हमारा परिवार और समाज बिखराव के रास्ते पर है.
इसका मुख्य कारण कठोर स्वभाव है. उन्होंने कहा कि विनम्र स्वभाव की शिव शिष्यों में में ऐसी मधुरता रहनी चाहिए कि अगर कहीं खड़े हो गये तब उनकी पहचान और व्यक्तित्व शिव शिष्य के रूप में हो. शहर के इंदाय पर मोहल्ले में अवस्थित सम्राट भवन के प्रांगण में आयोजित विशाल शिव गुरु परिचर्चा के दौरान रिमझिम बारिश के बीच भी सैकड़ों शिव शिष्य इस आयोजन में भींग कर भी डटे रहे. इस मौके पर समाजसेवी विजय सम्राट ने शिव शिष्यों को सेवा प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement