शेखपुरा : जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के लिए लंबे अंतराल से बनते-बिगड़ते समीकरण में आखिरकार एनडीए और महागंठबंधन की मजबूत गोलबंदी से परिणाम सामने आया. इस राजनीतिक समीकरण में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की विवाहिता निर्मला सिंह की ताजपोशी अध्यक्ष पद के लिए हो गयी, जबकि राजद के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई की ताजपोशी जिप उपाध्यक्ष पद के लिए हुई.
शुक्रवार को डीएम के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदस्यों को जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बारी-बारी कर शपथ दिलायी. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि जिप अध्यक्ष के लिए निर्मला के अलावा अरियरी से निर्वाचित अनिता कुमारी ने नामांकन किया, लेकिन अनिता के नामांकन के लिए समर्थक भी नहीं मिल सकता, जबकि उनके प्रस्तावक के लिए बरबीघा से निर्वाचित सदस्या गीता देवी प्रस्तावक बनी थीं.
आखिरकार निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के बाद अनिता के नामांकन को अवैध करार दिया गया और पांच-दो के आंकड़े से जिप अध्यक्ष का चुनाव हुआ. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्मला के प्रस्तावक रंजीत सिंह उर्फ बुधन भाई निर्विरोध निर्वाचित हुए.