शेखपुरा : दलीय दृष्टिकोण से एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले नेताओं का एक मंच पर दिखना कई सवालों को खड़ा कर रहा है. आखिर कौन सा ऐसा समीकरण था जिसके लिए रनर बन कर राजद के एक खेमे में भाजपा की जीत का बड़ा सहयोगी बनना पड़ा. इस समीकरण को लेकर शुक्रवार को चर्चा यह रही कि अपने ही दल के प्रतिद्वंदी खेमे के बढ़ते राजनैतिक कद ने इस परिस्थिति को पैदा किया.
हालांकि इन सभी चर्चाओं की परवाह किये बगैर उपाध्यक्ष की ताजपोशी के बाद राजद नेता रंजीत कुमार ने विकास के मुद्दे को सबसे ऊपर बताया. उन्होंने कहा कि घाट कोसुम्भा की पानापुर पंचायत भले ही उनके निर्वाचन कार्य क्षेत्र से बाहर है, लेकिन दो जिलों के बीच पिस-पिस कर जी रही आबादी को विकास की मुख्यधारा में लाकर खड़ा करना है.