10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोक-झोंक के बाद पति ने लगायी फांसी, मौत

मातम . रात में पत्नी से हुआ विवाद, सुबह में पेड़ से लटका मिला शव करायपरशुराय (नालंदा) : शादी के पांचवें दिन ही पत्नी से हुई नोकझोंक के बाद पति ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना करायपरशुराय थाना क्षेत्र के वाजितपुरगांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र […]

मातम . रात में पत्नी से हुआ विवाद, सुबह में पेड़ से लटका मिला शव

करायपरशुराय (नालंदा) : शादी के पांचवें दिन ही पत्नी से हुई नोकझोंक के बाद पति ने फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना करायपरशुराय थाना क्षेत्र के वाजितपुरगांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी सौकीराम के पुत्र अक्षय कुमार (25 वर्ष) की शादी बीते 28 अप्रैल को नगरनौसा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी निभा कुमारी के साथ हिलसा के बाबा अभयनाथधाम सह मानव आश्रम केंद्र परिसर में रात्रि में हुई थी.
शादी के बाद घर में ही पति-पत्नी रह रहे थे. सोमवार को किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच नोकझोंक हुई, जहां घर में किसी को बिना बताये हुए बाहर निकल गया. रात होने पर परिजनों ने काफी खेजबीन की, परंतु युवक का कहीं अता-पता नहीं चला. सुबह में जब गांव के पश्चिमटाड़ पर खंधे की ओर ग्रामीण शौच क्रिया के लिए गये तो देखा कि शीशम के पेड़ में एक युवक का शव लटका हुआ है. देखते-ही-देखते खबर पूरे गांव में फैल गयी.
ग्रामीणों द्वारा पेड़ से लटके हुए शव की पहचान अक्षय राम के रूप में की गयी. बताया जाता है कि पत्नी से नोक-झोंक के बाद गुस्साये युवक ने पेड़ में फांसी लगा अपनी जान दे दी है. घटना की सूचना करायपरशुराय थाने को दी गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पेड़ से लटके हुए शव को नीचे उतारा और मामले की जांच करने में जुट गयी.
शादी से नाखुश था युवक : घटना के संबंध में ग्रामीण सूत्रों के अनुसार शादी से युवक नाखुश था. बीते 22 अप्रैल को अक्षय की शादी नगरनौसा के शेखपुरा गांव नीमा कुमारी से होने की बात पक्की हुई. परिजनों द्वारा जब उसे बताया गया तो वह बिना किसी को कहे घर से फरार हो गया. आनन-फानन में युवक के पिता ने थाने में मौखिक रूप से इसकी शिकायत की. फिर 26 अप्रैल को युवक घर वापस आया और 28 अप्रैल को हिलसा बाबा अभय नाथ के मंदिर में शादी संपन्न हुई.
बताया जाता है कि शादी के बाद से ही युवक काफी परेशानी में चल रहा था. उसे पत्नी पर बदचलन होने का संदेह बना हुआ था. लोगों में आशंका है कि इसी कारण युवक ने इतना बड़ी कदम उठाया और अपनी जान दे दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें