11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की हो सरकार, लगाया जोर

छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण रहा मतदान वोगस वोटिंग के विवाद में भदौंस में मारपीट मतदान के भदारी बूथ पर पोलिंग एजेंट को वैलेट मोड़ने की ड्यूटी तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान नूरसराय व थरथरी प्रखंड के बूथों पर महिलाओं की देखी गयी लंबी कतार पहली बार मतदान करने वालें, जवान व बुजुर्ग […]

छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण रहा मतदान

वोगस वोटिंग के विवाद में भदौंस में मारपीट
मतदान के भदारी बूथ पर पोलिंग एजेंट को वैलेट मोड़ने की ड्यूटी
तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान नूरसराय व थरथरी प्रखंड के बूथों पर महिलाओं की देखी गयी लंबी कतार
पहली बार मतदान करने वालें, जवान व बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा विशेष उत्साह
वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी बूथों का भ्रमण कर मतदान की निगरानी में रहे व्यस्त
शेखपुरा : जिले में पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शेखपुरा पूर्वी और घाट कोसुम्भा प्रखंड में छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण रहा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को निर्धारित समय सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. इस दौरान वोगस वोटिंग एवं धीमा मतदान की शिकायतों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एक के बाद एक कर मतदान केंद्रों पर आवाजाही ही करते रहे. सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की मुस्तैदी के आगे प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के द्वारा गड़बड़ी की सारी योजना धरी की धरी रह गयी.
जबकि मौसम का नरम मिजाज का लोगों ने जम कर लाभ उठाते हुए मतदान केंद्रों पर पूरे दिन डटे रहे. हालांकि प्रशासनिक मुस्तैदी से छिप-छिपा कर महसार पंचायत के महसार गांव में मतदान केंद्र से थोड़ी ही दूर पर वोटरों को धरबत पिलाने, रुपया बांटने से लेकर खुलेआम प्रत्याशी का पंपलेट बांट कर वोटरों को प्रलोभन देने की भी शिकायत मिली. इस शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने भी तत्काल कार्रवाई कर वहां वोट प्रभावित कर रहे लोगों को खदेड़ भगाया. इसके साथ ही जयमंगला मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट को दरी पर बैठाये जाने से भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की.पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के लिए वोगस वोटिंग के सवाल पर मतदान केंद्र से थोड़ी ही दूर पर दो गुटों में जम कर हिंसक झड़प हुई. इस घटना में गांव के ही विंदेश्वर यादव के घायल होने की खबर है.
बताया जाता है कि बूथ पर वोगस वोटिंग की अफवाह फैलने के कारण गांव में दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में लाठी डंडे लेकर भिड़ गये थे. इसके बाद सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया. इस मामले में एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि धीमे मतदान के कारण लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था. इसके बाद वहां मतदान को रफ्तार देने के लिए अलग से दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल की तैनाती कर दिया गया है.
इस बूथों पर हुई गाड़ी :
तीसरे चरण के मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी की लापरवाही के कारण गड़बड़ी का मामला सामने आया है. शेखपुरा पूर्वी के गगरी मतदान केंद्र पर 187 पर असाक्षर पोलिंग एजेंट अरविंद कुमार ने जम कर हंगामा किया. इसके बाद वहां पहुंचे पुलिस अधिकारी जब दोबारा बैठाना चाहा तब उनके पास वोटर लिस्ट ही नहीं था. वहीं मतदान केंद्र पर वोटर को वोट डालने के दौरान चुनाव चिह्न बता कर सहायता करने वाले सुरक्षा कर्मी को जम कर फटकार लगायी गयी जबकि मतदान धीमा रहने के कारण वैलेट मोड़ने का काम कर रहे एक सुरक्षा कर्मी को वहां से हटाया गया.
इसके बाद महसार पंचायत के भदारी मतदान केंद्र पर एक पोलिंग एजेंट को वैलेट मोड़ने का काम लगाये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध जताया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारी पोलिंग एजेंट को हटाने की कार्रवाई की. वोट के दौरान महसार गांव के मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 162 से थोड़ी ही दूर पर एक प्रत्याशी के समर्थकों को वोट प्रभावित करने के आरोप में खदेड़ा गया.
रामरायपुर और कटारी में सुरक्षा :
पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान शेखपुरा पूर्वी के रामरायपुर एवं कटारी गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था. मतदान की पूर्व संध्या कटारी पंचायत के दो गांवों में चुनावी तालमेल के लिए हुए बैठक मे ंविवाद के बाद मारपीट की घटना घटी थी. वहीं रामरायपुर मतदान केंद्र पर एक सुरक्षा कर्मी के द्वारा मतदान प्रभावित करने का आरोप लगा एक प्रत्याशी बूथ पर हंगामा मचा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने जब सख्ती बरतनी चाही तब पथराव भी किया गया.
सुल्तानपुर में पुलिसिया कार्रवाई से नाराजगी :
पंचायत चुनाव में गगरी पंचायत के मतदान केंद्र सुल्तानपुर के समक्ष ग्रामीणों की भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए सख्ती बरतना पड़ढ़. इधर मौके पर स्थानीय ग्रामीण व पुजारी राजेंद्र पांडेय, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, नीलम देवी, सरिता देवी, गरीबनी देवी, शांति देवी ने आरोप लगाया कि वे सभी एक साथ जुट कर मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भीड़ हटाने के नाम पर अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया. पुलिस कार्रवाई से इन ग्रामीणों को चोटें भी आयी है.
प्रेक्षक और अधिकारियों ने किया भ्रमण :
भयमुक्त ओर निष्पक्ष मतदान को लेकर डीएम, एसपी के अलावे प्रेक्षक ने भी मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान प्रेक्षक अरविंद ठाकुर ने कटारी, पचना, गगरी समेत घाट कोसुम्भा के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. वहीं डीएम दिनेश कुमार एवं एसपी राजेंद्र कुमार भील ने रामरायपुर, पुरैना, घाट कोसुम्भा समेत अन्य बूथों का जायजा लेकर कार्रवाई की.
बिहारशरीफ/नूरसराय/थरथरी : जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार को नूरसराय व थरथरी प्रखंड में वोट डाले गये, चुनाव के दौरान दोनों प्रखंडों शुरूआत में बूथों पर वोटरों की उपस्थिति कम रही. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे ही बूथों पर वोटरों की मौजूदगी बढ़ती गयी. सूर्य के बादलों की ओट में छिपे रहने के कारण मौसम सुहाना रहा,जिससे वोटरों को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. वोटिंग के दौरान बूथों पर पुरूषों से अधिक महिला वोटरों की उपस्थिति देखी गयी. महिला वोटर ही ग्राम स्वराज की अवधारणा को जीवंत बनाते दिखीं.
नूरसराय प्रखंड की नीरपुर पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय बुधौल के बूथ संख्या 130 एवं 131 पर सुबह दस बजे बोगस वोटिंग को लेकर मुखिया प्रत्याशी शिवेंद्र प्रसाद एवं बसंत कुमार के समर्थक आपस में भिड़ गये. पहले तू-तू, मैं-मैं हुई और फिर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी भी की गयी. इससे मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गयी और करीब 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ दिया.
सूचना मिलते ही नूरसराय के थानाध्यक्ष कमलजीत, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, नगरनौसा के बीडीओ व नूरसराय के सीओ घटनास्थल के बूथ पर पहुंचकर करीब दो घंटे तक कैंप किया. स्थिति सामान्य कर बंद मतदान को चालू कराया गया. वहीं बेलसर गांव स्थित सहकारिता भवन बूथ संख्या 128 व सामुदायिक ीावन चौधरी टोला बूथ संख्या 129 क े मतदाताओं ने बताया कि गांव में विद्यालय होते हुएभी दोनों बूथों को मुखिया प्रत्याशी के घर के समीप बनाया गया है. प्रखंड के मुजफ्फरपुर के बूथ संख्या 142 पर वोट देने के लिए एक दृष्टिबाधित वोटर भी अपने सहयोगी के साथ पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें