शेखपुरा : टना उच्च न्यायालय के महानिबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने शनिवार को शेखपुरा का दौरा किया. उन्होंने जिले के नये न्यायमंडल में बनाये जा रहे आधारभूत संरचना के बारे में जायजा लिया तथा इस मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया. महानिबंधक ने इस मामले में भ्रमण के दौरान साथ चल रहे जिला जज आलोक कुमार पांडेय को निर्माण कार्य में तेजी के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा.
नये न्याय मंडल में जिला न्यायालय का भवन निर्माणाधीन है. इसके अलावा जिला जज,कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक अधिकारी और न्यायिक कर्मचारियों का आवास निर्माण भी किया जाना है. न्यायालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानिबंधक ने शेखपुरा आने के बाद आवास निर्माण स्थल नगर क्षेत्र के रेगनिया मैदान का निरीक्षण किया. रेगनिया मैदान में ही आवासीय परिसर का निर्माण किया जाना है.
बाद में जिला न्यायालय के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया व जिला जज आलोक कुमार पांडेय सहित उच्च न्यायिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. गौरतलब है कि जिला न्यायालय का कार्य अभी इसी निर्माणाधीन भवन में चल रहा है. भवन के पहले तल्ला पर अभी अधिकांश कार्य निबटाये जा रहे हैं. पिछले साल 13 अप्रैल को बड़े धूमधाम के साथ यहां न्यायिक जिला का उद्घाटन किया गया था. यहां न्यायिक जिला बन जाने े बाद लोगों के सभी प्रकार के न्यायिक कार्य यहीं संभव हो पा रहे हैं. पहले आधे से ज्यादा काम के लिए मुंगेर तथा लखीसराय का दौड़ लगाना पड़ता था. न्यायिक जिला बनने के बाद अब न्यायिक आधारभूत संरचना खड़ा करने पर सारा ध्यान केंद्रित कर दिया गया है.