बरबीघा : होली उमंग और उत्साह का पर्व है. गीत एवं गुलाल के मिश्रित प्रभाव से बच्चे, जवान, बूढ़ों में इस बसंतोत्सव उमंग भरता है.हमें होली के मोल भाव को संरक्षित करने की आवश्यकता है. इसे हुल्लड़बाजी दारूबाजी से बचाये. इस अवसर पर गुण को बांटे तथा दुर्गुण को मिटायें. शुक्रवार की शाम स्थानीय माहुरी मंडल के भव्य पंडाल में बरबीघा चौपाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने बरबीघा चौपाल के सकारात्मक सोच का अभिवादन किया तथा इसके सभी ऊर्जावान सदस्यों की भूमिका को सराहा.
Advertisement
होली के स्वरूप को बिगड़ने से बचाएं : डीएम
बरबीघा : होली उमंग और उत्साह का पर्व है. गीत एवं गुलाल के मिश्रित प्रभाव से बच्चे, जवान, बूढ़ों में इस बसंतोत्सव उमंग भरता है.हमें होली के मोल भाव को संरक्षित करने की आवश्यकता है. इसे हुल्लड़बाजी दारूबाजी से बचाये. इस अवसर पर गुण को बांटे तथा दुर्गुण को मिटायें. शुक्रवार की शाम स्थानीय माहुरी […]
उन्होंने कहा कि बरबीघा चौपाल सोशल मीडिया का सफल संचालन कर प्रशासन को विधि व्यवस्था एवं अन्य सामुदायिक जनहित के कार्य के क्रियान्वयन में मदद कर रही है. भोजपुरी गायक सह सिने स्टार गुंजन सिंह ने एक से एक भोजपुरी गीत गा कर पूरे रात स्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया.
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों में वंशीधर मिश्रा, अमरकांत, प्रभाकर त्रिवेदी, मनोज सिंह एवं अन्य कलाकारों को डीएम ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर बरबीघा के पंचायत चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार, सीओ मनीष कुमार, रविशंकर पांडेय, थानाध्यक्ष नवीन कुमार लखीसराय के बीडीओ विनय कुमार सहित स्थानीय गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मिलन समारोह की अध्यक्षता डॉ मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने किया, जबकि मंच का संचालन डॉ भवेश चंद्र पांडेय, गणनायक मिश्र, मो. शब्बीर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह, अरविंद मानव,केपी श्रीवास्तव की प्रस्तुति का मजा सभी ने लिया. लोगों ने आयोजक मनोज कुमार एवं अरूण कुमार साथी से हर साल इस तरह के आयोजन कराने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement