नगर पर्षद ने सात स्थानों पर तैयार कराया प्याऊ जल्द होंगे चालू
Advertisement
अब राहगीर नहीं रहेंगे प्यासे
नगर पर्षद ने सात स्थानों पर तैयार कराया प्याऊ जल्द होंगे चालू शेखपुरा : दूरदराज से कामकाज निबटाने अथवा खरीदारी करने जिला मुख्यालय पहुंचनेवाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलनेवाली है. यह राहत पेयजल की समस्या से जुड़ी है. नगर पर्षद द्वारा 07 स्थानों पर प्याऊ का निर्माण किया गया है, जो चार दिनों के […]
शेखपुरा : दूरदराज से कामकाज निबटाने अथवा खरीदारी करने जिला मुख्यालय पहुंचनेवाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलनेवाली है. यह राहत पेयजल की समस्या से जुड़ी है. नगर पर्षद द्वारा 07 स्थानों पर प्याऊ का निर्माण किया गया है, जो चार दिनों के अंदर ही चालू कर दिया जायेगा. इस बाबत मुख्य पार्षद पिंकी देवी, लोक लेखा समिति अध्यक्ष गंगा कुमार यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया
कि शहरी क्षेत्र में राहगीर, फुटपाथी एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए नगर पर्षद ने शहर के प्रमुख स्थानों में शेखपुरा प्रखंड परिसर, कटरा चौक, सब्जी बाजार, अनुमंडल कार्यालय के समीप बाइपास तीनमुहानी, सुक्कन साव तालाब, इंदाय पर रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर प्याऊ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 4.32 लाख की लागत से निर्मित प्रत्येक प्याऊ में विद्युत कनेक्शन लगाने के पश्चात इसे
चार दिनों के अंदर चालू कर दिया जायेगा. इस प्याऊ के माध्यम से जरूरतमंदों को 24 घंटे प्यास बुझाने की व्यवस्था रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement