शेखपुरा : कुसेढ़ी के शिबु मांझी, दीपु मांझी, जीतू मांझी व एक अन्य ने इंदिरा आवास निर्माण के नाम पर छह-छह हजार रुपये पड़ोसी गांव भदरथी के एक व्यक्ति को दिया था, परंतु चार माह बाद भी इंदिरा आवास नहीं बनने पर तगादा शुरू किया, तो इन महादलितों को डपटते हुए बैंक में खाता खुलवाने को कहा तथा इसके लिए भी सभी से एक-एक हजार रुपये वसूल लिये.
इसके बाद हाल में सभी महादलितों को एक-एक चेक थमा दिया, जो फर्जी पाये जाने पर सभी पीड़ित डीएम चंद्रशेखर सिंह के समक्ष अपनी पीड़ा बतायी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बरबीघा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी मो कामिल अख्तर को तीन दिन में जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा, ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.