9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाओं का विर्सजन शांतिपूर्वक

भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी थी शेखपुरा : आस्था और सत्य पर सत्य की जीत का दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विशर्जन हुआ.मां दुर्गा की प्रतिमाओं और भव्य पंडालों का दर्शन करने के बड़ी तायदाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा. पूजा […]

भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी थी

शेखपुरा : आस्था और सत्य पर सत्य की जीत का दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विशर्जन हुआ.मां दुर्गा की प्रतिमाओं और भव्य पंडालों का दर्शन करने के बड़ी तायदाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा. पूजा पंडाल में सुरक्षा बल तैनात किया गया था.
शहर के खांडपर, कटरा चौक और माहुरी टोला, लालबाग, बुधौली, गिरीहिण्डा, मनचलों की भी जहां तहां जमकर पिटाई हुई. मेले में खाने पीने श्रृंगार और खिलौनों की जमकर खरीदारी की. लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन कर मन्नते मांगने के साथ–साथ कार्टून और भव्य पंडालों का भी लुप्त लिया.
विशर्जन शुरू: मुहर्रम की ताखी नजदीक रहने के कारण किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए विशर्जन का कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया गया. पुरानी परम्परा के अनुसार शहर के कमिशनरी बाजार स्थित स्वर्णकार एवं माहुरी दुर्गा प्रतिमा का विशर्जन कर दिया गया. इसके साथ अन्य प्रतिमाओं को भी विशर्जन के लिए कतार में लगा दिया गया. जिला प्रशासन ने विशर्जन ससमय समाप्त कराने को लेकर पूरी सक्रिय दिखा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें