20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा के सभी बूथों पर दो-दो इवीएम

कुल 228 मूल मतदान केंद्र बनाये गये शेखपुरा : विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो-दो इवीएम लगाना होगा. नाम वापसी के बाद यहां उम्मीदवारों की संख्या 15 से ज्यादा रहने के कारण यह स्थिति बनी है. शेखपुरा विधानसभा में 16 प्रत्याशी तथा एक नोटा मिला कर इवीएम वैलेट यूनिट पर […]

कुल 228 मूल मतदान केंद्र बनाये गये

शेखपुरा : विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो-दो इवीएम लगाना होगा.
नाम वापसी के बाद यहां उम्मीदवारों की संख्या 15 से ज्यादा रहने के कारण यह स्थिति बनी है. शेखपुरा विधानसभा में 16 प्रत्याशी तथा एक नोटा मिला कर इवीएम वैलेट यूनिट पर 17 नाम तथा चिह्न देना होगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अतिरिक्त वैलेट यूनिट की मांग चुनाव आयोग से कर दी गयी है. शेखपुरा विधानसभा में कुल 228 मूल मतदान केंद्र तथा पांच सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी. इस अवसर पर एसपी राजेंद्र कुमार भील, अपर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जिले के शेखपुरा तथा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी 433 मूल तथा 9 सहायत मतदान केंद्र पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किये जायेंगे. चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा बल की उपलब्धता को ध्यान में रख कर जिले के चिन्हित सभी वरनेबुल, क्रिटिकल और सामान्य मतदान केंद्र पर भी अर्धसैनिक बल ही तैनात रहेंगे.
मतदान कार्य के लिए लखीसराय से 300 मतदान कर्मी यहां बुलाये जा रहे हैं. जबकि प्रथम चरण में 12 अक्तूबर को ही लखीसराय में होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए यहां से 400 मतदान कर्मियों को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि शेखपुरा के 12 और बरबीघा के 10 मतदान केंद्र पर सीधा वेबकास्ट प्रसारण किया जायेगा. वेबकास्ट के लिए बीएसएनएल से मदद ली जा रही है.
मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पूरे जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में कम मतदान वाले 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों को इस कार्य के लिए विशेष रूप से चयन किया गया है. स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान रोज किसी न किसी क्षेत्र में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें