17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करें

शौचालय बनाये जाने के प्राप्त आवेदनों में तेजी लाएं शेखपुरा : जिला प्रशासन ने गरमी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शनिवार को तकनीकी विभाग के बैठक इसे लेकर कई निर्देश जारी किया है. खास कर नगर क्षेत्र में पेयजल दुरुस्त करने को लेकर […]

शौचालय बनाये जाने के प्राप्त आवेदनों में तेजी लाएं
शेखपुरा : जिला प्रशासन ने गरमी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शनिवार को तकनीकी विभाग के बैठक इसे लेकर कई निर्देश जारी किया है. खास कर नगर क्षेत्र में पेयजल दुरुस्त करने को लेकर भी लोक स्वास्थ्य अभिकरण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा नगर क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है.
बैठक में सभी तकनीकी विभाग जैसे भवन, पीएचइडी, बिजली, नलकूप, शहरी विकास, योजना आदि के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि गरमी को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएचइडी को एलर्ट मोड पर रहने को कहा है.
खास कर चापाकल मरम्मती के लिए बनाये गये दल को हमेशा क्षेत्र में जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. शहरी क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर ट्रेकर तथा ट्रैक्टर को भी तैयार रखने पर जोर दिया गया हे. इसके अलावे टाउन हॉल के कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यक्रम की गुणवत्ता की जांच के लिए टीम बनायी गयी है. जिलाधिकारी ने डूडा द्वारा ली गयी विकास योजना में शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही,जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में चलाये जा रहे चापाकल में तेजी लाने तथा स्कूलों में शौचालय बनाये जाने के काम में भी प्रगति का निर्देश दिया है.
बैठक में पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को जिले में ऑनलाइन शौचालय बनाये जाने के प्राप्त आवेदन पर तेजी से काम करने को कहा गया. अभी तक जिले में 1035 शौचालय निर्माण के आवेदन दिये गये हैं. जिसमें से मात्र 132 को ही शौचालय निर्माण की राशि दी गयी है. इस पर शीघ्र स्थल निरीक्षण कर राशि जारी करने को भी कहा गया है. इसके अलावे बैठक में सड़क, भवन ,बिजली,नलकूप,सिंचाई आदि विषयों की भी समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें