20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही सरकार : भाजपा

शेखोपुरसराय : किसानों की स्थिति में बेहतर सुधार के लिए विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमौली सिंह ने किया. मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों […]

शेखोपुरसराय : किसानों की स्थिति में बेहतर सुधार के लिए विभिन्न मांगों के समर्थन में भाजपा किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमौली सिंह ने किया.

मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के किसानों व उनके बदर हालात के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि कृषि योजनाओं में चरम सीमा पर पहुंच चुके भ्रष्टाचार के कारण यहां किसानों को इन योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं कई अन्य संसाधन मुहैया नहीं होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा नेताओं ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में कहा कि अतिशीघ्र धान क्रय केंद्र खोला जाय. इसके अलावा सिंचाई के लिए किसानों को समय पर पानी मिल सके. रबी पटवन के लिए बंद नलकूप को चालू करवाया जाय. बीपीएल द्वारा जो भी ट्रांसफॉर्मर सरकार द्वारा लगाया गया. उसमें जितने भी ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हैं. उसे चालू करवाया जायेगा. कृषि रोड मैप अविलंब चालू किया जाय.
भूमि चकबंदी अविलंब लागू किया जाय समेत अन्य मांग किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला महामंत्री किसान मोरचा, विकास कुमार सिंह, महामंत्री सुबोध कुमार, राजेश्वर पासवान, संतोष पांडेय, जयशंकर सिंह, शंकर प्रिय प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें