12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश

शेखपुरा : दशहरा ड्यूटी के दौरान सरेआम मारपीट की घटना के बाद सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के निजी शस्त्र को तत्काल जब्त कर अनुज्ञप्ति रद्द करने की सिफारिश जिलाधिकारी से की गयी है. एसडीएम सुबोध कुमार ने यह सिफारिश अपनी जान-माल को खतरा बताते हुए किया है. एसडीएम ने बताया कि सहायक बंदोबस्त […]

शेखपुरा : दशहरा ड्यूटी के दौरान सरेआम मारपीट की घटना के बाद सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के निजी शस्त्र को तत्काल जब्त कर अनुज्ञप्ति रद्द करने की सिफारिश जिलाधिकारी से की गयी है. एसडीएम सुबोध कुमार ने यह सिफारिश अपनी जान-माल को खतरा बताते हुए किया है.
एसडीएम ने बताया कि सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने जिस प्रकार सरकारी सेवा में रह कर एक सीनियर अधिकारी के साथ असंसदीय शब्द का प्रयोग कर धमकी दी है. वह ना सिर्फ सरकारी सेवा की नियमों की अवहेलना है, बल्कि अपनी हरकतों से अपने अंदर गलत भावना की मंशा रखने का परिचय दिया है. एसडीएम ने कहा कि उक्त सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने अपने पूर्व के कार्यकाल में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है. इसके कारण इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा चुकी है. एसडीएम ने डीएम को लिखे पत्र पर उक्त अधिकारी के निजी शस्त्र को तत्काल प्रभाव से जब्त करने,अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की मांग की है.
उधर, दशहरे की ड्यूटी के दौरान शहर के कटरा चौक पर सरेआम मारपीट करनेवाले एसडीएम और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. इस बाबत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने एसडीएम सुबोध कुमार के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा कर मानवाधिकार आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग को पत्र लिखने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें