22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने जाम की सड़क

शेखपुरा : चेवाड़ा की चकंदरा पंचायत में पेयजल की किल्लत को लेकर हाहाकार मचने लगा है. गुरुवार को आक्रोशित चकंदरा के महादलित परिवार के लोगों ने शेखपुरा-सिकंदर सड़क मार्ग को चकंदरा मोड़ के समीप जाम कर दिया. सुबह 8:30 बजे से ही आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम सड़क पर एकत्रित होकर आवागमन को बाधित कर दिया […]

शेखपुरा : चेवाड़ा की चकंदरा पंचायत में पेयजल की किल्लत को लेकर हाहाकार मचने लगा है. गुरुवार को आक्रोशित चकंदरा के महादलित परिवार के लोगों ने शेखपुरा-सिकंदर सड़क मार्ग को चकंदरा मोड़ के समीप जाम कर दिया. सुबह 8:30 बजे से ही आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम सड़क पर एकत्रित होकर आवागमन को बाधित कर दिया और पेयजल की किल्लत को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

आक्रोशित ग्रामीणों में अशोक रविदास, सुंदर रविदास समेत अन्य लोग मौजूद थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि चकंदरा में चार वार्ड हैं. यहां चार वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत तीन बोरिंग की गयी है. लेकिन, किसी भी बोरिंग को चालू नहीं किया जा सका है. भीषण गर्मी और सुधार की स्थिति में गांव के सभी चापाकल खराब पड़े हैं.
ऐसी परिस्थिति में प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी बात यह है कि गांव में पेयजल संकट की समस्या को लेकर कई बार पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण गांव में जल संकट की समस्या तो है ही और विभाग के द्वारा कोई भी वैकल्पिक कदम नहीं उठाये जा रहे.
इस मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पीएचइडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने की भरसक कोशिश की.
इस मौके पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार एवं सरपंच ऋषि यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के दौरान लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. करीब तीन घंटे तक जहां ड्यूटी जाने वाले कर्मी और अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें