शेखपुरा : जिले में कालाजार से बचाव के लिए दवा के घोल की छिड़काव की जा रही है. छिड़काव का कार्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर कुल 13 टीम बनायीं गयी हैं. प्रत्येक टीम में छह सदस्य हैं. जिले के कई गांव कालाजार प्रभावित माने जाते हैं.
Advertisement
कालाजार को लेकर किया जा रहा छिड़काव
शेखपुरा : जिले में कालाजार से बचाव के लिए दवा के घोल की छिड़काव की जा रही है. छिड़काव का कार्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर कुल 13 टीम बनायीं गयी हैं. प्रत्येक टीम में छह सदस्य हैं. जिले के कई गांव कालाजार […]
कालाजार प्रभावित गोसाईमढ़ी, हुसैनाबाद सहित अन्य गांवों के आसपास के इलाकों में यह छिड़काव किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घरों में यह कार्य किया जा रहा है.
छिड़काव कर रहे एक टीम के नेता वाल्मीकि शर्मा ने बताया कि यह छिड़काव घर की दीवारों पर किया जता है. दीवार के छह फुट तक में कालाजार के मच्छर रहने की आशंका रहती है. उन्होंने बताया कि यह एक दुर्गंध रहित छिड़काव है.
इससे घर में रखे सामान को कोई नुकसान नहीं होता. छिड़काव का दाग भी घर या दीवार पर नहीं देखा जा सकता है. उन्होंने सभी लोगों को अपने घर में यह छिड़काव करने की सलाह दी है. इस दौरान यह टीम कालाजार पीड़ितों की भी पहचान करने का काम करता है. कालाजार से पीड़ित के इलाज के लिए जिला अस्पताल में एक विशेष कक्ष संचालित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement