शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान की कड़ी फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में सक्रिय हुआ. इस योजना के तहत जिले के 80 प्रतिशत परिवारों को साल में पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा इलाज की सुविधा की जानी है.
Advertisement
डीएम की फटकार के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान की कड़ी फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में सक्रिय हुआ. इस योजना के तहत जिले के 80 प्रतिशत परिवारों को साल में पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा इलाज की सुविधा की जानी है. बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के […]
बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सभागार में जिले के सभी प्रखंडों के श्रवण एवं मूल्यांकन सहायकों यानी डाटा ऑपरेटरों की बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल ने की, जिसमें गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चिह्नित करने की कार्य की समीक्षा की गयी.
इस संबंध में डीपीएम ने बताया कि इस जिले में तीन लाख 60 हजार 87 परिवारों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाना है. अब तक 14 हजार 352 गोल्डेन कार्ड बनाकर लाभुकों को मुहैया करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण जिले में गोल्डेन कार्ड बनाने की कार्य में शिथिलता आयी. अब यहां चुनाव खत्म होने के बाद इस कार्य में तेजी लाने की जरूरत है, जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चिह्नित करने के कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण डाटा ऑपरेटरों को कड़ी फटकार लगायी गयी.
उन्होंने कहा कि इन कार्यों में अविलंब तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के धीमी प्रगति पर कड़ा एतराज जताया था. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कई प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भी स्थगित करने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement