शेखपुरा : जिले में बढ़ते अापराधिक वारदात को लेकर टाउन थाना पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. कानून के बिछाये जाल में बदमाशों को दबोचना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अपराध की योजना बना रहे शातिर दिमाग को पुलिस ने गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा उसका साथी हथियार लेकर भागने में सफल हो गया.
इस संबंध में एसपी दया शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर क्षेत्र के जमालपुर में छापेमारी की. हथियार के साथ एक स्कूल भवन में दो बदमाशों के छिपे रहने की सूचना मिली थी. गिरफ्तार युवक की पहचान कैलाश चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गयी है.
पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान दो कारतूस बरामद किये गये. युवक ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसके फरार साथी के पास भी कई कारतूस और एक कट्टा था. पुलिस द्वारा इस संबंध में सदर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और युवक को जेल भेजा जा रहा है.
