शेखपुरा : शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार सहित जिले के 50 से ज्यादा लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. इसमें जिले के कई पूर्व आला अधिकारी भी शामिल हैं.
इन लोगों ने लोक सभा चुनाव के दौरान अपने हथियार और लाइसेंस का सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं समझी. प्रशासन के पास हथियार भी जमा नहीं करवाया है.
शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव को लेकर लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत सभी को सत्यापन करना अनिवार्य है. सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रथम चरण में संपन्न लोक सभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा थाना वार शिविर लगाकर सत्यापन कार्य संपन्न करवाया था.
जिले में कुल 496 हथियर के लाइसेंस जारी हैं, जिसमें से लगभग चार सो लोगों के हथियार और लाइसेंस का सत्यापन किया गया. बताया गया है कि लाइसेस रद्द किये जाने की शुरू की गयी कार्रवाई में सबसे ज्यादा 30 सदर थाना क्षेत्र शेखपुरा का है. इस कार्रवाई में सबसे कम तीन कोरमा थाना क्षेत्र के लोग है.
वहीं शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सात, अरियरी और बरबीघा थाना क्षेत्र के पांच-पांच लोग शामिल हैं. जिले से जुड़े दोनों विधायक के अलावा पूर्व जिलधिकारी बालेश्वर दास, पूर्व डीडीसी ऋषिकेश शर्मा आदि का नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा इस सूची में कई नामचीन लोग शामिल हैं.
इन सभी के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. व्यक्तिगत नोटिस देने के अलावा रद्द करने के पूर्व अखबारों में विज्ञापन भी दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के मतदान के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा किये गये सत्यापन कार्य के दौरान बड़ी संख्या में हथियारों को जमा भी करवा लिया गया था. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी शस्त्रधारी से कारतूस के उपयोग के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गयी थी.
