बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को स्थानीय पुलिस-प्रशासन को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी मिली. सफलता के बाद स्थानीय थाने में पत्रकारों के बीच पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप उतरने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.
Advertisement
2460 बोतल शराब लदा ट्रक व कार जब्त, एक धराया
बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को स्थानीय पुलिस-प्रशासन को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी मिली. सफलता के बाद स्थानीय थाने में पत्रकारों के बीच पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप उतरने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की […]
दयाशंकर ने बताया कि गठित टीम में मिशन ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, केवटी ओपी प्रभारी विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, संजय कुमार राव, उमेश प्रसाद यादव तथा अन्य पुलिस बल और चौकीदार शामिल किये गये थे.
पुलिस कप्तान ने बताया कि ट्रक पर 205 कार्टन विदेशी शराब लोड था, जिसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि भूरे रंग की एक एक्सयूवी कार भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान शराब व्यवसाय से जुड़े कई अभियुक्त भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि गाड़ी से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिससे तस्करों तक पहुंचने में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement