बरबीघा (शेखपुरा) : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह गुरुवार को बरबीघा पहुंचे. उन्होंने नवादा लोकसभा सीट के लोजपा प्रत्यशी चंदन सिंह के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा के रामविलास पासवान के नेतृत्व में विकास का काम हुआ है. पीएम व सीएम ने देश व राज्य को विकास की राह पर सरपट दौड़ाया. इसलिए, अब आप लोगों निर्णय करना है कि किसको देश का नेतृत्व देना है.
