अरियरी (शेखपुरा) : सप्ताह भर से पेयजल संकट को जूझ रहे हुसैनाबाद गांव के लोगों का धैर्य सोमवार को आखिर टूट ही गया. आक्रोशितों ने शेखपुरा-आढ़ा पथ को घंटों बाधित रखा.
Advertisement
ग्रामीणों ने आगजनी कर जाम की सड़क
अरियरी (शेखपुरा) : सप्ताह भर से पेयजल संकट को जूझ रहे हुसैनाबाद गांव के लोगों का धैर्य सोमवार को आखिर टूट ही गया. आक्रोशितों ने शेखपुरा-आढ़ा पथ को घंटों बाधित रखा. आक्रोशित लोगों ने हुसैनाबाद के बेलछी मोड़ के पास आवागमन को बाधित किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों में संजय रजक, कारी […]
आक्रोशित लोगों ने हुसैनाबाद के बेलछी मोड़ के पास आवागमन को बाधित किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों में संजय रजक, कारी देवी, रिंकु देवी, सुनैना देवी, रेखा देवी, गुलाबी देवी, चिंता देवी, दौलती देवी, रीना देवी, सोनी देवी, बबिता देवी समेत दर्जनों लोगों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अविलंब पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की.
साथ ही हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की सुविधा स्थायी तौर पर बहाल करने की भी मांग की. मौके पर मौजूद बीडीओ संजय कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि तत्काल पानी आपूर्ति को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचइडी से बात की गयी है. शाम तक गांव के अंदर रोटेशन के हिसाब से पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. इसके पश्चात लोगों ने सड़क जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement