गोपालगंज : एडीएम व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ शिवनारायण सिंह एवं डीटीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव को डेंगू हो गया है. इससे पहले डेंगू से आईसीडीएस की डीपीओ संगीता कुमारी समेत दो की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में पांच नये मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग में डेंगू की जांच के लिए कीट तक नहीं है. जानकारी के अनुसार, अब तक 72 लोगों में डेंगू के लक्षण पाये जा चुके हैं, जिनमें भाजपा के जिला महामंत्री रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी की पत्नी पूनम मणि त्रिपाठी एवं द सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय भी शामिल हैं.
शेखपुरा में डेंगू से एक बच्ची की मौत, दहशत
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार की पांच वर्षीया बरखा कुमारी की डेंगू से हो गयी. उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता जितेंद्र राम ने चार दिन पहले उनकी बच्ची को बुखार हुआ था. बुखार का इलाज एक निजी डाॅक्टर ने करना शुरू किया. इसके बाद उसे यहां के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां पर डेंगू बताया गया.
इसके बाद बच्ची को लेकर बिहारशरीफ गये और वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद पीएमसीएच गये. पीएमसीएच में अधिक मरीज रहने के कारण बच्ची का समुचित इलाज नहीं होने पर पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.
