13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा कर रहे छात्रों ने प्राचार्य को पहनाई जूतों की माला

शेखपुरा : बिहार केशेखपुरा में शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के राजो सिंह टेन प्लस टू के प्राचार्य को फॉर्म भरने में अधिक राशि वसूली के खिलाफ हंगामे के दौरान छात्रों ने एचएम अजय शंकर से दुर्व्यवहार किया. आक्रोशित छात्र एवं अभिभावकों ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा मनमाने तरीके से छात्राओं से अवैध […]

शेखपुरा : बिहार केशेखपुरा में शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के राजो सिंह टेन प्लस टू के प्राचार्य को फॉर्म भरने में अधिक राशि वसूली के खिलाफ हंगामे के दौरान छात्रों ने एचएम अजय शंकर से दुर्व्यवहार किया. आक्रोशित छात्र एवं अभिभावकों ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा मनमाने तरीके से छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही थी. छात्रों के द्वारा इसका विरोध करने पर एचएम के द्वारा जहां जाना है जाओ कहकर रौब भी जमाया. वर्तमान प्रभारी के द्वारा इससे पहले भी कई बार छात्रों से अवैध राशि वसूलने की शिकायतें मिलती रही है. इसका पहले भी विरोध किया था. यहां तक कि वर्तमान जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के दूरभाष पर भी 25 अगस्त को छात्रों के द्वारा इंटर के नामांकन में नाजायज राशि लेने को ले शिकायत की थी. लेकिन, इसका कोई असर प्रभारी को नहीं पड़ा.

इसी दौरान इंटरमिडियेट के फॉर्म भरने में नाजायज वसूले रहे एचएम को घेर कर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक की प्रभारी को बरबीघा-वारसलीगंज मुख्य मार्ग के बीच सड़क पर जूते और चप्पल का माला पहना दिया. इसको ले मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस के द्वारा बीच बचाव भी किया गया. इस दौरान छात्र एवं अभिभावक ने मनमानी के खिलाफ एचएम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए दुसरे शिक्षक को प्रभार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही है. इस घटना में एचएम का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर सपर्क करने से स्वीच ऑफ़ पाया गया.

छात्रों ने लगाये गंभीर आरोप
इस दौरान गुस्साये लोगों ने कहा कि इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने के लिए विभाग के द्वारा 1215 रुपये का शुल्क निर्धारित है. लेकिन, ऑनलाइन एवं नजराना जोड़कर प्रति छात्र 185 से लेकर 135 रुपया नजराने की वसूली की जा रही है. बड़ी बात यह है कि एचएम के द्वारा रसीद भी नहीं दी जा रही. इसी कड़ी में भड़के छात्र और अभिभावक एचएम के चेंबर में घुसकर पूछताछ करने लगे. इस दौरान एचएम के रवैये से लोगों का गुसा भड़क गया. विद्यालय से बाहर निकले एचएम को घेर कर हाथापाई की और उन्हें जुटे का माला पहना दिया.

एचएम अजय शंकर ने बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा बार-बार विद्यालय में घुसकर दुर्व्यवहार किया जाता है. साथ ही गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए एचएम ने ग्रामीणों पर बिना पैसे के ही फॉर्म भरने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया. एचएम में ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें