मुरारपुर गांव में पुरानी रंजिश में शेखपुरा के जखराज स्थान के समीप हुई घटना
Advertisement
वृद्ध की गोली मारकर की गयी हत्या
मुरारपुर गांव में पुरानी रंजिश में शेखपुरा के जखराज स्थान के समीप हुई घटना शराब कारोबार में वर्चस्व को लेकर शुरू हुई हिंसक वारदात लगातार जारी शेखपुरा : शहर के गिरिहिंडा स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास अपराधियों ने वृद्ध को गोली मारकर हत्या कर दिया. इस घटना में पहले तो हत्यारों ने वृद्ध को […]
शराब कारोबार में वर्चस्व को लेकर शुरू हुई हिंसक वारदात लगातार जारी
शेखपुरा : शहर के गिरिहिंडा स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास अपराधियों ने वृद्ध को गोली मारकर हत्या कर दिया. इस घटना में पहले तो हत्यारों ने वृद्ध को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया और फिर बस स्टैंड के समीप लाकर उसे ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी. वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल लाया. लेकिन वृद्ध ने दम तोड़ दिया था. मृतक 60 वर्षीय दशरथ राम है. दशरथ राम मूल रूप से कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के रहने वाले थे.
परिजनों ने बताया कि वह फिलहाल अपनी बेटी के यहां घाटकोसुम्भा में रह रहे थे और शाम में बाजार आये हुए थे. इसी दौरान बुधौली के समीप बाइक पर सवार हमलावरों ने उन्हें बाइक पर बैठाया और फिर वहां से दूर ले जाकर बस स्टैंड के समीप घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस घटना में गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकले. मृतक व के बेटे की भी तीन साल पहले हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में मृतक दशरथ राम के बेटे रंजीत राम की भी तीन साल पहले मुरारपुर गांव में हत्या कर दी गयी थी.
परिजनों ने बताया कि होली की शाम रंजीत राम की हत्या को अंजाम दिया गया था. बताया जाता है कि गांव में शराब के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई है. जिसके बाद यह लगातार जारी है. रंजीत राम की हत्या के बाद गांव में लगातार तनाव की स्थिति उत्पन्न थी. उसके बाद भी हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. परिजनों ने फर्द बयान में बताया कि एक बाइक पर मुरारपुर गांव के ही हरिकांत राम, सुधीर राम एवं शत्रुधन राम मौजूद था. इसी दौरान इन तीनों ने जबरन वृद्ध को अपनी बाइक पर बैठाया. जबकि उनके साथ दूसरे बाइक पर दानी राम, रवि कुमार एवं पंकज कुमार था जबकि तीसरे बाइक पर जितेंद्र राम और खटास राम मौजूद थे.
वृद्ध को उठाये जाने के बाद वह लोग उसे लेकर बस स्टैंड के समीप पहुंचे और फिर वहां उतारकर ताबड़तोड़ गोली मार दी. पुत्र की मौत के बाद बुजुर्ग बेटी के घर पर रह रहा था. वृद्ध मुरारपुर गांव में चल रहे खूनी खेल में अपने बेटे की जान गंवाने के बाद वृद्ध अपनी बेटी के घर पर रह रहा था. उसकी बेटी घाटकोसुम्भा गांव में रहती है. परिजनों ने बताया कि बेटी के यहां से ही वह बुधवार की शाम को शेखपुरा लौटा था और बाजार करने के बाद वह वापस घाटकोसुम्भा जाने वाले थे. परंतु इसी बीच इस घटना को अंजाम दे दिया गया.
शराब धंधे में जारी है वर्चस्व का खूनी खेल: मुरारपुर गांव में शराब धंधे में वर्चस्व को लेकर खूनी खेल शुरू हुई थी, जिसके बाद आये दिन गांव के दो पक्ष लगातार आपसी भिड़ंत होती रहती है. इस घटना में अब तक कई वारदातें सामने आ चुकी है. हाल ही में जमालपुर मोहल्ले में भी एक युवक की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद भी कुछ दिन पूर्व भी एक अन्य युवक को गोली मारी गयी थी. इस घटना में वह बाल बाल बच गया था. इसके अलावा भी कई बार दो पक्षों में जमकर गोलीबारी एवं मारपीट की घटना घटित हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement