ट्रैक्टर को बचाने में अनियंत्रित हुई एंबुलेंस
Advertisement
पुलिया के नीचे गिरी एंबुलेंस मरीज की मौत, चार घायल
ट्रैक्टर को बचाने में अनियंत्रित हुई एंबुलेंस शेखपुरा-सिकंदरा पथ पर मनिंडा के पास हुआ हादसा शेखपुरा : जमुई के झाझा बाजार से सटे हरना गांव में सर्पदंश के बाद पीड़ित को शेखपुरा के निजी क्लिनिक लेकर आ रही एंबुलेंस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और शेखपुरा थाना क्षेत्र के मनिंडा गांव के पास मुख्य […]
शेखपुरा-सिकंदरा पथ पर मनिंडा के पास हुआ हादसा
शेखपुरा : जमुई के झाझा बाजार से सटे हरना गांव में सर्पदंश के बाद पीड़ित को शेखपुरा के निजी क्लिनिक लेकर आ रही एंबुलेंस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और शेखपुरा थाना क्षेत्र के मनिंडा गांव के पास मुख्य मार्ग पर दीवार तोड़ते हुए एंबुलेंस पुलिया में जा गिरी. इसमें मरीज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एंबुलेंस के चालक समेत अन्य चार लोग जख्मी हो गये. घटना में हरना गांव निवासी सोहन यादव के 15 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार की मौत हुई. घायलों में गांव के एंबुलेंस के दो चालक अरविंद कुमार व छोटू कुमार और मरीज के परिजन चंदा देवी, सुखदेव यादव एवं दीपक कुमार जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे चेवाड़ा की ओर से शेखपुरा जा रही एंबुलेंस को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने चकमा दे दिया.
इस दौरान एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया और पुलिया के नीचे गिर गयी. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि, घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी के पीड़ित परिजन शव को वापस झाझा लेकर चले गये. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि 15 वर्षीय कल्लू को सांप ने डस लिया था. शेखपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराने लाया जा रहा था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement